मिर्जापुर। जिले के विभिन्न स्वास्थ केंद्रो पर शनिवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आए मरीजों का उपचार कर उन्हे दवा आदि वितरित किया गया। इस दौरान कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने का सुझाव दिए गए। जिगना, सर्रोइ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 569 मरीजों का परीक्षण व उपचार किया गया। इस दौरान प्रभारी डा. वी के भारतीय के अलावा सभी स्टाफ उपस्थित रहे। हलिया, मतवार स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अभिषेक जायसवाल की उपस्थिति में आरोग्य मेले के दौरान 140 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान चार ब्लड प्रेशर मरीजों तथा शुगर सहित 4 कुपोषित ,21 गर्भवती महिलाओं, 45 चर्म रोगियों तथा 23 आयुष्मान कार्ड एवं कोरोना के मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस दौरान डॉ कामेश्वर तिवारी, डा बी सरोज, सीएचओ तीरथ राम, एएनएम पिंकी, फार्मासिस्ट आनंद मौजूद रहे। शेरवां, देवरीला एवं भाईपुर कला न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 189 मरीजों की जांच कर दवा वितरण किया। देवरीला न्यू पीएचसी पर कुल 84 मरीज एवं भाईपुर न्यू पीएचसी पर कुल 105 मरीजो चिकित्सकीय परीक्षण कर दवा आदि वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेले में बुखार, गैस्ट्रो, कमरदर्द, बीपी, शूगर, कुष्ठ रोग ईत्यादि रोगों से ग्रसित मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इस दौरान डा. जवाहर लाल पांडेय, डा. आर रहमान, डा.मनोज चतुर्वेदी, फार्मासिस्ट जलालुद्दीन, दिनेश, सुरेश ईत्यादि लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know