अंबेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ बहादुरपुर गांव में बीती रात एक नव विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के पिता की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक पति समेत तीन के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ बहादुरपुर गांव निवासी अंजलि (24) पत्नी सरस पटेल की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अंजलि के पिता टांडा कोतवाली क्षेत्र के इनामीपुर गांव निवासी श्रीप्रकाश अस्पताल पहुंचे। श्रीप्रकाश के मुताबिक उनके दामाद ने फोन कर बताया कि अंजलि की आकस्मिक मौत हो गई। वह अस्पताल पहुंचे तो वहां पुत्री मृत मिली, जबकि ससुराल पक्ष के लोग लापता थे,उन्होंने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर दहेज के लिए पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। कहा कि करीब 6 माह पूर्व उसने अपनी पुत्री की शादी की थी। मांग के अनुसार दहेज भी दिया था। इसके बावजूद उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसी को लेकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई,उधर, कोतवाल अकबरपुर अमित सिंह ने बताया कि मामले में पिता की तहरीर पर पति सरस पटेल, सास मनभावती व मौसेरे भाई सौरभ के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है। पति सरस पटेल शिक्षक तो वहीं सास मनभावती स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने