अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत नौजवान भारत सभा द्वारा सिंघलपट्टी, रामपुर, अराजी देवारा में नौजवान भारत सभा के मित्रसेन द्वारा अनवरत निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि लाकडाउन से पहले केवल सिंघलपट्टी में निःशुल्क शिक्षा देने का काम किया जाता था लेकिन लकडाउन से इस समय तक अराजी देवारा, रामपुर तथा सिंघलपट्टी में भी निःशुल्क शिक्षा देने का काम शुरू किया गया है। नौजवान भारत सभा द्वारा आस पास के लगभग 250 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। यहाँ बच्चों को गणित, अंग्रेजी विषय के साथ- साथ अन्य सामाजिक जानकारी भी दी जाती है और सप्ताह में एक दिन खेलकूद का भी आयोजन किया जाता है। सिंघलपट्टी कार्यालय पर बच्चों के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसके अलावा बच्चों को प्रेमचंद, निराला, मुक्तिबोध,राहुल सांकृत्यायन एवं क्रांतिकारियों की विरासत से भी परिचित कराया जाता है तथा बीच-बीच में बच्चों के बीच कला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है जिससे बच्चे आगे चलकर सही गलत का फर्क करना जान सकें। इन स्थानों पर पढ़ानें की जिम्मेदारी नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा उठायी जा रही है जिसमें मित्रसेन, सलोनी, आकाश,विन्द्रेश, अर्जुन, विमलेश, गौरव, मुख्य भूमिका निभा रहे हैं क्षेत्रीय लोगों ने नौजवान भारत सभा के सराहनीय योगदान की खूब सराहा जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने