अहो प्यारे लाल तिहारे चंचल नयन विशाला॥
तिहारे उर सोहे वनमाला,याते मोही सकल ब्रजबाला।
नंदनंदन यशोदोत्संगलालित, भक्तवत्सल निकुंजनायक देवदमन श्री गोवर्धनधर प्रभु एवं श्रीनवनीतप्रिय लाल जी के पाटोत्सव की श्रीजी कृपा ग्रुप की ओर से बहुत बहुत मंगल बधाई.......
निकुंजनायक श्रीगोवर्धनधर प्रभु श्रीनाथजी श्रीगिरधरजी आदि बालकों के मनोरथ को परिपूर्ण करने के लिए सम्वत् १६२३ (इ.स. 1567) गुर्जर महा वद ७ ( व्रज फागुन कृष्ण ७ ) गुरुवार के मंगल दिन मथुरा सतघरा में श्रीगुसांइजी के घर पधारे श्रीगिरधरजी आदि बालकों ने श्रीनाथजी को पाट पधराये यह पाटोत्सव सातों घरों में मनाया जाता है। भक्तवत्सल भगवान श्रीनाथजी के ४५५वें पाटोत्सव की पुनः पुनः मंगल मंगल वधाई...
👣 श्री गिर्राज धरण की जय 👣
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know