*जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न*

*संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतकर्ताओं की शिकायतें, संबंधित अधिकारियों को दिया तत्काल शिकायतों का निस्तारण किए जाने का निर्देश*
 दिनांक 16 मार्च, 2021
 जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर सदर में जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आए हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनी गई व शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता नानबाबू चोैहान द्वारा जमीन कब्जा एवं मारपीट की शिकायत एवं एफआईआर दर्ज न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष गौरा चैराहा को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा नाली, चकरोट, अवैध कब्जा, जमीनी विवाद आदि की शिकायतों पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर संबंधित ग्राम में मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभिन योजनाओं के तहत पात्रों को योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल लगातार चेक करने एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को बेहतर कानून व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।   
तहसील बलरामपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया बाकी शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा तीन दिवस के भीतर जांच कराते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़, सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह, सीओ प्रेम कुमार थापा, तहसीलदार शेखआलमगिर, अपर सीएमओ डा0 एके0 सिंघल, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, तहसील के समस्त थानों के थानाध्यक्ष, नायब तहसीलदार  व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।


 तहसील तुलसीपुर में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 43 शिकायतें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया, बाकी शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा तीन दिवस के भीतर जांच कराते हुए शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। 
तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर उदय राज सिंह, तहसीलदार तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार उतरौला में एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने तहसील के संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायतें सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 50 शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से 05 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 
इस अवसर पर एसडीएम उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव़, सीओ राधारमण सिंह, तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

-------------------------------------
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने