महानिदेशक एवम राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर रिया केजरीवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु जनपदीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
टास्क फोर्स के उपाध्यक्ष प्राचार्य राजकीय डिग्री कॉलेज तथा सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविंद राम हैं। अन्य 7 सदस्यों में डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि हैं।
टास्क फोर्स गठन के पश्चात राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रथम बैठक व संगोष्ठी सभागार विकास भवन बलरामपुर में दिनांक 23/03/2021 को आहूत की गई जिसमें जनपद के विभिन्न शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारीगण, केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विभिन्न बोर्डों के विद्यालय प्रमुख आदि भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार प्रसार हेतु सभी ने अपने विचार दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने कहा कि सभी सदस्यगण अपनी अपनी कार्ययोजना बना लें एवं सभी के द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किए जाएंगे।
अध्यक्षा रिया केजरीवाल मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने कहा कि अपने संस्थान या विभाग की सर्वश्रेष्ठ कार्यविधि एवं नवाचारों को एक दूसरे से साझा करें एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु हम सब मिलकर अनवरत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। प्रत्येक माह टास्क फोर्स की बैठक एवं रिपोर्टिंग होगी। प्रभारी डायट प्राचार्य वर्चस्विनी, नीरज अस्थाना, जी के मिश्रा, चन्दन पांडेय एवम आशीष कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know