*भारत नेपाल सीमा पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक, भारत नेपाल अधिकारियों के साथ की बैठक* 

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सीमा सुरक्षा को लेकर हुई चर्चा*

*बॉर्डर समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने भी दिया ज्ञापन*



पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल डॉ राकेश कुमार ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा कर रुपईडीहा थाना पहुँचें। थाना परिसर में भारत व नेपाल दोनों देशों के अधिकारियों के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व अन्य मुद्दो को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने नेपाल में संभावित आगामी चुनाव के मद्देनजर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया एवं सीमा से जुड़े भारतीय जिले के अधिकारियों के साथ नेपाल के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आईजी राकेश सिंह ने मादक पदार्थ, शराब व मानव तस्करी के प्रभावी नियंत्रण हेतु दोनों देशों के अधिकारियों से सहयोग की अपील की एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिला अधिकारी बहराइच शंभू कुमार ने पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता व गड़बड़ी की रोकथाम के लिए सभी से सहयोग मांगा। एसपी बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्र ने सभी थाना प्रभारियों को पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ बिपिन कुमार मिश्र  ने कहा कि सीमा पर नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। इसके खिलाफ अभियान गतिमान है। इसमें संलिप्त मेडिकल संचालकों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नेपाली जिला बाके के पुलिस अधीक्षक ओम बहादुर राणा ने भारत की ओर से किए गए सहयोग की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आर्दश थाना रुपईडीहा परिसर में आयोजित इस बैठक में चुनाव से संबंधित अन्य कई मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई एवं आपसी सहयोग का आदान प्रदान किया गया।
*मौजूद रहे दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारी*
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से डीआईजी एसएसबी ए के शर्मा, एसएसबी 42वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अरविंद कुमार मिश्र, श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ जंग बहादुर यादव, एसडीएम नानपारा सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी बांके नेपाल दीर्घ राज उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक बांके ओम बहादुर राणा, देवीपाटन परिक्षेत्र के समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित सीमा क्षेत्र सभी थाना के थाना प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।
 
 *रूपईडीहा कस्बे के व्यापारियों ने दिया सीमा समस्याओं को लेकर ज्ञापन* 

बैठक के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश कुमार ने क्षेत्र के व्यापारियों व पत्रकारों से भी वार्ता की। इस दौरान भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा के व्यापारियों ने उन्हें बॉर्डर की विभिन्न समस्याओं जैसे भारत से विभिन्न सवारी साधनो को नेपाल जाने व आने दिया जाये। सवारी साधन न चलने से क्षेत्रीय व बाहर से आने वाली जनता को विशेष समस्या हो रही है इससे अवगत कराया । व्यापारियो ने रुपईडीहा कस्बे मे हो रही जाम व  अतिक्रमण तथा कुछ मेडिकल स्टोरो पर बिना लाइसेंस के नशीली दवाये बेची जा रही है।इस बारे मे भी अवगत कराया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल ने आईजी राकेश कुमार को सीमा से जुड़ी समस्याओं के बारे मे ज्ञापन सौंपा। आईजी डॉ राकेश कुमार ने व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य, संरक्षक रतन अग्रवाल व रमेश अमलानी महामंत्री संजय वर्मा मौजूद रहे।



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने