NCR News: विभिन्न कॉलोनी में सड़क दुर्घटना के बढ़ते मामलों और लोगों की शिकायतों पर जीडीए की तैयारी, स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए चयनित किए जाएंगे स्थान- इंदिरापुरम, मधुवन, स्वर्णजयंतीपुरम, इंद्रप्रस्थ सहित अन्य क्षेत्रों में लगाए जाएंगे स्पीड ब्रेकर माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। महानगर में वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ दुर्घटनाओं में भी लगातार इजाफा हो रहा है। खासकर विभिन्न आवासीय योजनाओं में यातायात नियमों के विपरीत तेज रफ्तार दौड़ते वाहन दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। लोगों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर जीडीए अपनी विभिन्न योजनाओं में दुर्घटना वाले स्थान चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर लगाएगा। स्पीड ब्रेकर लगाने के बाद यातायात पुलिस की मदद से कड़े कदम उठाए जाएंगे। स्पीड ब्रेकर लगाने की शुरुआत जीडीए की इंदिरापुरम योजना से होगी। फिर सिलसिलेवार अन्य योजनाओं में चयनित किए जाने वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की शुरुआत होगी। इंदिरापुरम के वैभव खंड वार्ड 99 के पार्षद अभिनव जैन ने सड़कों पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने और तेज रफ्तार वाहनों के चलते दुर्घटनाओं में इजाफा होने का मामला उठाया था। आफनी शिकायत में उन्होंने तेज रफ्तार वाहनों और स्पीड ब्रेकर होने के चलते बड़ी संख्या में लोगों के चोटिल होने की बात बताई थी।इंदिरापुरम के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के पार्षदों और लोगों ने जीडीए में शिकायत कर स्पीड ब्रेकर लगवाने की गुहार लगाई थी। लोगों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर जीडीए ने स्पीड ब्रेकर लगवाने से पहले दुर्घटना वाले स्थान चयनित करने की कवायद शुरू कर दी है। फिर चयनित होने वाले स्थनों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। सबसे पहले इंदिरापुरम के बाद मधुबन बापूधाम योजना, कोयल एन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ योजना, कर्पुरीपुरम सहित अन्य योजनाओं में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। विभिन्न योजनाओं में दुर्घटना वाले स्थानों की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगने से दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर काबू पाया जा सकेगा। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि जीडीए की योजनाओं में स्थानीय पार्षदों और लोगों ने दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है। प्राधिकरण टीम स्पीड ब्रेकर लगाने से पहले दुर्घटना वाले संभावित स्थानों को चयनित करेगी। फिर सिलसिलेवार योजनाओं में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने