औरैया // मौसम के बदले मिजाज ने किसानों को चिंता में डाल दिया है जिले में रविवार सुबह से बादल छाए रहे दिन भर हवा चलती रही कृषि व मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि बारिश होती है तो इससे किसानों को नुकसान हो सकता है तेज हवा चलने से कई जगह गेहूँ की फसल गिर गई सदर ब्लॉक के प्रगतिशील किसान कवींद्र सिंह ने बताया कि फाल्गुन में गेहूं की बालियों में दाने पड़ जाते हैं इससे पौधे भारी हो जाते हैं। कहा कि यदि बारिश के साथ हवा चली तो काफी नुकसान होगा किसान अहसान खां का कहना है कि अभी बारिश किसी भी फसल के लिए फायदेमंद नहीं है उन्होंने कहा कि अगेती सब्जियों में फूल आ रहे हैं सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहायल के किसान राम प्रकाश तिवारी का कहना है कि शुक्रवार को हुई हल्की बारिश और तेज हवा से फसलों को खासा नुकसान हुआ है रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ तेज हवाओं से गेहूं की फसल गिरने लगी है। जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार का कहना है कि जिले में सामान्य से अधिक हवा चल रही है कई स्थानों से गेहूँ की फसल के गिरने की सूचना मिली है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know