#बीकापुर_अयोध्या
=============
*अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
==================================
सड़क हादसे में घायल साइकिल सवार 25 बर्षीय युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि सोमवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के कोछा निवासी रोशन मौर्य अपनी पत्नी को पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अजना गांव में उसके मायके छोड़कर वापस घर आ रहा था।कोछा बाजार में सब्जी खरीदने के बाद साइकिल से घर वापस जा रहा था। अचानक गांव के करीब पहुचते ही अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसको काफी चोट आयी। परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक सतीश चंद्रा ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार भोर में ही उसकी मौत हो गयी। निवर्तमान प्रधान मोहम्मद मुस्लिम शेख ने बताया कि पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know