प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को ध्रूमपान से दूर रहने के लिए दिलाई शपथ
तेजवापुर /बहराइच। प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज पट्टी विद्यालय में "नो स्मोकिंग डे" मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को धूम्रपान से होने वाली शारीरिक, आर्थिक व अनेक प्रकार की हानियों के बारे में बताया। बच्चों को स्वयं धूम्रपान न करने तथा घर-परिवार व समाज को धूम्रपान से दूर रहने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य महोदय द्वारा सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को धूम्रपान से दूर रहने हेतु शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद, शिक्षक प्रेम शंकर मिश्र,पंकज मिश्र, नितिन यादव, हरिशंकर मौर्य, अरविंद पाठक, विजय मौर्य,शिवम अवस्थी, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दिलीप, रवि कुमार, संतोष, हरिनाथ, सुंदर लाल और आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव के साथ अरविंद कुमार पाठक की खास रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know