मथुरा ||वृन्दावन अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा एवं ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के तत्वाधान में आयोजित कुंभ मेला शिविर में शुक्रवार को सर्व समाज सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रामचंद्र शर्मा मथुरा द्वारा दी गई । सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण सर्व समाज का पोषण कर रहा है शोषण नहीं । ब्राह्मणों के प्रति सभी जातियां अग्रिमार्ट प्रचार कर ब्राह्मणों को पूछती है जबकि ब्राह्मण समाज सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ सर्व समाजों को जोड़ने का कार्य निरंतर करता आ रहा है।
 राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि कर्मों केेे द्वारा ब्राह्मण धर्म की रक्षा करता है क्षत्रिय शास्त्र के द्वारा , वैश्य धन के द्वारा सूत्र सेवा के द्वारा यह एक दूसरे के पूरक है कोई अलग नहीं है। ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज ने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम वाली संस्कृति के संवाहक हैं।  समाज में हाथ बांटना की आदत पड़ चुकी है भ्रष्टाचार और नैतिक पतन हो रहा है नारियों को घृणा की दृष्टि से देखा जा रहा है आज हम सभी को लेकर सर्व समाज का हित करना होगा । सामाजिक के वरिष्ठ सेविकाओं का सम्मान ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी के अशोक कमांडो नोएडा जीव एकता फाउंडेशन से संजय शर्मा ने कहा सर सर्व सुख को भावना करने के संकल्प करते हैं। ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल ने बाबा कर्मयोगी आचार्य योगानंद चार्य जी आचार्य कन्हैया पद रेणु महेश शुक्ला क्षत्रिय महासभा मुकेश शंकरा वट, जाटव समाज से सुधीर कुमार, मैथिल ब्राह्मण महासभा के रामजीत झा , कृष्णा जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा उत्तम सिसोदिया रमेश चंद्र शर्मा महेश शुक्ला डॉ विनोद शर्मा ईश्वर चंद्र रावत वेदानंद आचार्य आचार्य कृष्ण गौतम आदि सर्व समाज के लोग उपस्थित हुएl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने