*डही मे भगोरिया पर्व पर दिखाई दिया उत्साह*
डही में आयोजित भोंगर्या हाट में पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना दीदी बघेल,कूक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुकामसिह किराड़े,भाजपा प्रदेश मंत्री व डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल,जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल,दरियाव जमरा,डही नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कनोज ,भाजपा मंडल अध्यक्ष डही मुकेश बघेल,निसरपुर देवेंद्र पाटिदार सहित सेकड़ो सरपंचों,जनपद सदस्यों, पटेलों,ग्रामसवासियो के साथ पारम्परिक भोंगर्या हाट का आंनद लिया कर ढोल मांदल की थाप के साथ त्योहार में शामिल होकर क्षेत्रवासियों को बधाई शुभकामनाएं प्रदान की
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know