जिला प्रभारी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम के मन की बात
 रिपोर्टर गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर। रविवार को जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए भारतीय जनता पार्टी जिले के संगठन प्रभारी पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने मोदी के मन की बात के 75 वें संस्करण को जनपद के अकबरपुर विधानसभा के कुर्की मंडल के बूथ संख्या 34 , मुबारकपुर दैहियाडीह पर मन की बात सुनी। बूथ समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दद्दन मिश्रा ने कहा कि आजादी के 100 साल के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव आम जनमानस को प्रेरणा का काम देगा एवं प्रधानमंत्री के लगातार अनुरोध दवाई भी कडाई के मंत्र को हम सबको याद रखना चाहिए। उन्होंने गौरैया को बचाने का भी लोगों को संकल्प दिलाया । जिला प्रभारी ने लोगों से आह्वान किया कि सभी को प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनकर अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। एक मंत्र हमें नया तो पाना है और वही तो जीवन होता है लेकिन साफ-साफ पुराना यानी पुरातन गवाना भी नहीं है। हमें बहुत परिश्रम के साथ अपने आसपास मौजूद सांस्कृतिक धरोहर का संवर्धन करना है। नई पीढ़ी तक पहुंचाना है तथा कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए किसानों की आय को दोगुना करने के लिए परंपरागत किसी के साथ ही नए विकल्पों को अपनाना भी बेहद जरूरी है। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष राजेन्द्र राजभर एवं मंडल अध्यक्ष सदाराम वर्मा ,मंडल अध्यक्ष मनोज मौर्या , जिला मंत्री दीपक तिवारी एवं बूथ समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।पूरे जनपद में अधिकतर बूथों पर मन की बात सुनी गई। अटल भवन जिला कार्यालय में पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडे , विधायक अनीता कमल , विधायक संजू देवी , पूर्व विधायक त्रिवेणी राम , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव नायक वर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी जी ,एवं भाजपा जिला महामंत्री डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, श्री अमरेंद्र कांत सिंह, सुरेश कनौजिया श्री बाबा रामशब्द जी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने