*ब्रेकिंग*
गाजियाबाद: लोनी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना महालोन मेला का हुआ शुभारंभ, सैकड़ों लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित हुई धनराशि, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया महालोन मेला का निरीक्षण, युध्दगति से कार्य करने के लिए डूडा, नगरपालिका और बैंक अधिकारियों को दी बधाई, आमजनमानस से की अपील, अधिक से अधिक संख्या में उठाएं योजना का लाभ, भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैंककर्मियों, नगरपालिका और डूडा के अधिकारियों और कर्मचारियों का किया सहयोग*
शुक्रवार को लोनी के बलराम नगर स्थित एसबीआई बैंक के शाखा पर महालोन मेला कार्यक्रम में स्वनिधि योजना के तहत सैकड़ों की संख्या में पात्र लोगों का नामांकन करवाया गया और सैकड़ों की संख्या में लोगों के खाते में 10 हजार से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की गई।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने महामेला का निरीक्षण किया और बलराम नगर एसबीआई के ब्रांच मैनेजर अरूण बक्शी को युध्दस्तर पर लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि *स्वनिधि योजना अंत्योदय से भारत उदय के भाव को साकार कर रही है इससे जरूरतमंद पुनः सम्मान की ज़िंदगी शुरू कर रहे है। विधायक ने बताया कि 2 दिवसीय महामेला 13 मार्च को भी जारी रहेगा मैं सभी सामाजिक एवं भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि अपने आसपास के सभी जरूरतमंदों को लिस्ट बनाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ डूडा कर्मियों, नगरपालिका के कर्मचारियों की मददकर योजना में अधिक से अधिक नामांकन करवा कर सरकार की योजना का लाभ दिलवाने का काम करें। विधायक ने इस दौरान डूडा, नगरपालिका और बैंककर्मियों के कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा भी की।*
इस दौरान भारी संख्या में महालोन मेला में पहुंचे सैकड़ों लोगों का भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वॉलिंटियर्स ने मदद की। भाजपा नेता ललित शर्मा ने बताया कि *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और क्षेत्रीय विधायक जी की मंशा के अनुसार डूडा एवं नगरपालिका के कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित कर सुनिश्चित कर रहे है कि योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know