*सूरज ज्ञान का सात दिवसीय एनएसएस शिविर चित्रकूट में*

*कोंच* सूरज ज्ञान महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का  7 दिवसीय विशेष शिविर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम चित्रकूट में चल रहा है।एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी सुनील मुदगिल, प्राचार्य वीरेंद्र बोहरे, प्रशानिक अधिकारी केके सोनी की देखरेख में एनएसएस स्वयंसेवकों ने चौथे दिन चित्रकूट में राम घाट पर मंदाकनी नदी की साफ- सफाई की, साथ ही कामदगिरि की परिक्रमा की।वहीं पांचवे दिन सती अनुसुइया व गुप्त गोदावरी पर स्वच्छता अभियान चलाया और कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर का समय समय पर उपयोग करने हेतु दर्शनार्थियों  व पर्यटकों को जागरूक किया। शैक्षिक भ्रमण में शामिल एनएसएस स्वयंसेवकों को पवित्र तीर्थस्थल के बारे में तमाम  जानकारियां दी गयीं।शैक्षिक भ्रमण में रोहित राठौर,गजेंद्र राजावत अजय सोनी,शैलेंद्र नगाइच,अनिल यादव,अखिलेश यादव,मुकेश कुमार,मनोज पटेल, विकास ठाकुर,सोनम यादव,माहेश्वरी सोनी सहित एनएसएस स्वयंसेवकों में आदित्य द्विवेदी,निकेता,साक्षी ,रिया,वर्षा यादव,एकता,रोशनी, शिवानी यादव,परखी पटेल, काजल वर्मा, आकांक्षा सिंह,प्रतिभा जाटव,आकांक्षा ,ललिता , मधु वर्मा आदि शामिल हैं।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने