मथुरा || अंतरराष्ट्रीय वैष्णवी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र दिल्ली के तत्वावधान में वृंदावन में एक दिवसीय प्रथम निशुल्क ज्योतिष कैंप लगाया गया कैंप में केन्द्र की संचालिका आचार्य मीना सलवान ने अपनी पूरी टीम के साथ वृन्दावन में हुए कैंप की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुऐ आयोजन स्थल के स्वामी संत श्री विज्ञानाचार्य जी महाराज का आभार प्रकट किया। भागवत प्रवक्ता व आचार्य गौरव अविरल शास्त्री ने बताया कि ऐसा निःशुल्क कैम्प वृंदावन में पहली बार लगा | जिसमे देश के विख्यात ज्योतिष आचार्यो के माध्यम से शिविर आये लोगों को ज्योतिष संबंधित जिज्ञासाओं की संतुष्टि कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।शिविर में आचार्य मीना सलवान के नेतृत्व में जिन आचार्यों ने भाग लिया उनमें गीता सिद्ध रितु शर्मा पूनम शर्मा हेमलता आशा त्यागी पवनशंकर गौड़ विनय कृष्ण त्रिपाठ दीपक गुप्ता सतीश उपाध्याय मनीष शास्त्री नथमल दधीचि ओमकार मिश्रा राजीव तुली शांडिल्य पंकज भदौरिया आलोक गुप्ता व सुभाष ब्रजवासी प्रमुख थे।
अंतरराष्ट्रीय वैष्णवी ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र दिल्ली के तत्वावधान में वृंदावन में एक दिवसीय प्रथम निशुल्क ज्योतिष कैंप का आयोजन हुआ
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know