🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, निश्चिंत होकर कराएं टीकाकरण: सुदामा

-भाजपा के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के जिला संयोजक ने चलाया जागरुकता अभियान 

-लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित 


उरई। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, इसे लेकर किसी प्रकार की भ्रांति न पालें और निश्चिंत होकर टीकाकरण कराएं। जिससे कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सके। यह बात भाजपा नेता व संगठन के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के जिला संयोजक सुदामा दीक्षित ने रविवार को उरई व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान के दौरान कही। 

जिला संयोजक सुदामा दीक्षित ने शहर के मोहल्ला पटेल नगर, नया रामनगर, तुलसी नगर, लहारियापुरवा व ग्रामीण क्षेत्र के आटा, भदरेखी आदि गांवों में कोविड वैक्सीन जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसंपर्क कर कोविड वैक्सीन के प्रति जागरुक किया और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने अभियान के दौरान कहा कि विपक्षी दलोंं द्वारा लोगों में आशंका पैदा करने के लिए कोविड-19 वैक्सीन के प्रति गलत प्रचार किया गया है। लेकिन एेसा नहीं है। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने अथक मेहनत से इस वैक्सीन को बनाने में सफलता प्राप्त की है। जबकि कई संपन्न देश अभी तक वैक्सीन नहीं बना पाए हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इसलिए सभी लोग अफवाहों पर ध्यान न देते हुए निश्चिंत होकर कोविड वैक्सीन लगवाएं। इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज समेत 18 स्थानों पर 6 केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। 6 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक के गंभीर रोग से पीडि़त व्यक्ति इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, रोहित दुबे, मानवेंद्र सिंह, मनीष दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने