पोषण पखवाड़ा अंतर्गत महिलाओ एवं बच्चो के लिए पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी
        धार, 20 मार्च 2021/  पोषण पखवाडा अंतर्गत एक्शन अगेंस्ट हंगर कार्यक्रम के तहत अमझेरा, गंधवानी में गत दिवस बैठक आयोजित की गई। बैठक में  सरपंचों एवं पंचों को पोषण एवं ग्राम पंचायत विकास योजना में पोषण संबंधी गतिविधियों का समावेशन किया जाने के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक  में बताया कि  स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्था, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने में प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओ की एवं सतत निगरानी हेतु स्थानीय पंचायतो की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिला एवं बाल गुणवत्ता विकास विभाग म.प्र. द्वारा राज्य में महिलाओ एवं बच्चो के लिए पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बधित विभिन्न योजनाए चलाई जा रही है। इनमें से पोषण अभियान भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है, जिसके तहत समाज के विभिन्न वर्गों को जन आंदोलन से जोड़ा जा सके, ताकि पोषण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को आम नागरिको तक पहुचाया जा सके।

        बैठक में जीवनचक के 1000 दिनों के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि बच्चे के जीवन में पहले 1000 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। यदि इस समय में गर्भवती महिलाओं बच्चों का विषेश ध्यान रखें, तो उन्हे कुपोषण व अन्य बिमारियो से बचाया जा सकता है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुपोषण को कम करने में जन प्रतिनिधियो (सरपंच) को उनकी भूमिकापूर्ण है ।  कार्यक्रम में सरपंच एवं पंचो ने उत्साह पूर्वक  भाग लिया एवं स्वयं सरपंचो ने आगे बढकर विश्यास दिलाया कि ये अपने ग्राम एवं ग्राम पंचायत को कुपोषण मुक्त बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे।  कार्यकम महिला बाल विकास विभाग म.प्र.की केशवी क्षेत्र की सुपरवाईजर कंकु सोलंकी मौजूद रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने