जालौन में पुलिस दिखाई दे रही सक्रिय सूचना मिलते ही घटना पर पहुंची
सिरसा कलार जालौन
जनपद में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के अंतर्गत पुलिस की सक्रियता दिखाई दे रही है।
आज दो सगे भाइयों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट व छीना झपटी की है सूचना मिलते ही जनपद जालौन की सिरसा कलार थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त लोगों की सूचना पर टीम भेज कर घटनास्थल पर जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी की। बताया जा रहा है कि कुठौंद थाना क्षेत्र के दौलतपुर के रहने वाले दो भाई शिव स्वरूप व शिवराम पुत्र मुन्नालाल किसी कार्य को कर उरई से वापस जा रहे थे तभी हथना नदी के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और एक भाई नीचे गिर गया तभी वहां बैठे अज्ञात लोगों ने उनको गाली गलौज करते हुए अभद्रता की जब दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट और छीना झपटी कर दी जिसकी दोनों भाइयों ने सिरसा कलार थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राजबहादुर मिश्रा कांस्टेबल हतेंद्र, कॉन्स्टेबल अनुज, व कांस्टेबल विजयपाल ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल की जांच की और वहां के लोगों से उक्त घटना की जानकारी ली जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है ।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know