जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए छह और क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इससे कुछ ब्लाक में केंद्र बढ़ाए जाएंगे। जिले में पहले 23 केंद्रों की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, इस बार खरीद का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।
धान खरीद में भुगतान समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बार जिला विपणन एवं प्रादेशिक को-आपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) को ही गेंहू खरीद की जिम्मेदारी दी है। पिछली बार से चार क्रय केंद्र भी कम कर दिए गए हैं। दोनों एजेंसियों की ओर से छह और क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव सोमवार को शासन को भेजा गया। जिला विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि छह नए केंद्रों की मंजूरी मिल जाती है तो सभी तहसील के अलावा कुछ ब्लाकों में केंद्र बढ़ जाएंगे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know