अयोध्या... 
बेरोजगारी राज्य सरकार की समस्या.. 
कोविड़ 19 के मध्य काल में राज्य के अधिकांश व्यक्ति जो किसी न किसी कंपनी में कार्यरत था पंरतु लाकडाउन के समय में काम बंद हो जाने के बाद कंपनी के द्वारा उन्हें हटा दिया गया और पुनः वापस नहीं लिया , जिसके वजह से आज मध्यमवर्गीय परिवार के ऊपर संकट का बादल छाया हुआ है | राज्य के अधिकांश कंपनियों की आर्थिक स्थिति लाकडाउन की वजह से कमजोर हो गयी है और वे अपने कर्मचारियों को वापस न लेने के कारण आज बेरोजगारी  की समस्या काफी बढ गयी है |
अयोध्या मे बढ़ती हुई बेरोजगारी और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बेरोजगारी को कम करने  की मांग और बेरोजगारों  लोगों को रोजगार देने की बात करने के लिए छात्र संगठन,  अन्य राजनीतिक दल भी  बेरोजगारी पर प्रदेश सरकार को असफल बता रही हैं पर वास्तविकता यह है कि उत्तर प्रदेश के छात्र, व प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के पास काम नहीं है और लगातार बढती महगांई ने आम लोगों के लिए जीवनयापन करना  कठिन हो गया है | शहर के छात्र संगठन के पूर्व सदस्य कमल किशोर ने बढती  हुई बेरोजगारी पर सरकार को असफल बताया और बेरोजगार छात्रों को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश के सरकार क़ो उनका ध्यान आकर्षित करने की बात है |,------------+अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने