आज से लागू होगी योगी सरकार की ‘एकमुश्त समाधान योजना, बिजली बिल पर मिलेगी बड़ी छूट
गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकरनगर 1 मार्च 2021।जनपदवासियों के लिए बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) ने किसानों और आम लोगों के बकाया बिजली के बिल में राहत (UPPCLs OTS scheme) देने के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की है. यूपी पावर कॉरपोरेशन ने एक मार्च यानी आज से घरेलू एवं नलकूप उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) लागू की है. इस योजना का फायदा सिर्फ 15 दिन ही उठाया जा सकता है. इस योजना के तहत यूपी के 1 करोड़ लोगों को सीधे फायदा पहुंचने वाला है. जिन भी लोगों का बिजली बिल बकाया है और उस पर सरचार्ज लगा हुआ है उन्हें सिर्फ 30% बिल ही जमा करना होगा. इसके बाद उनका सरचार्ज माफ़ हो जाएगा.पावर कॉरपोरेशन की ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) योजना 15 मार्च 2021 तक चलेगी. योजना से प्रदेश के करीब एक करोड़ उपभोक्ता 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का फायदा उठा सकते हैं.
 यूपी के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को बताया कि योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के घरेलू (एलएमवी-1) और निजी नलकूप (एलएमवी-5) उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होने जा रहा है. आपको इसके लिए एक मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए उपभोक्ता को 31 जनवरी 2021 को बकाया बिल का 30 प्रतिशत व 31 जनवरी के बाद के मासिक बिलों की धनराशि जमा करनी होगी.1 करोड़ लोगों को होगा सीधा फायदा पावर कॉरपोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक इस योजना से प्रदेश के 1 करोड़ लोगों को सीधा फायदा होने जा रहा है।
यूपी में करीब 2.50 करोड़ घरेलू उपभोक्ता और 12 लाख नलकूप कनेक्शन है. इसमें करीब 90 लाख उपभोक्ताओं पर 10 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया है. इसके अलावा 10 लाख नलकूप कनेक्शन पर भी करोड़ों रुपए का बिल बकाया है.कैसे मिलेगा फायदा?
सभी मूल बकाया धनराशि एवं वर्तमान मासिक बिल को 31 मार्च 2021 तक जमा कराने पर उपभोक्ता का 31 जनवरी 2021 तक के बकाये पर लगा सरचार्ज ख़त्म कर दिया जाएगा. उपभोक्ता अपना पंजीकरण सभी अधिशासी अभियंता और एसडीओ कार्यालय, सीएससी में करा सकता है. ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन www.upenergy.in पर लॉग इन कर भी कर सकते हैं. ये सभी बिल पेमेंट ऑनलाइन ही किए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने