*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

अयोध्या । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था उम्मीद एक आस की महिला शाखा के द्वारा वर्तमान परिवेश में महिलाओं की दिशा एवं दशा विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । विचार गोष्ठी में उम्मीद की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता पांडे जी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में महिलाएं किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं है एवं हम सभी को महिलाओं को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर कार्य करना होगा । कार्यकारी महिला अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि समाज की प्रगति में मातृ शक्तियां का योगदान अविस्मरणीय एवं सर्वोपरि है हम सभी को महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाना चाहिए । संस्था की शोभा द्विवेदी जी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । उम्मीद संस्था द्वारा अयोध्या पुलिस के सहयोग से मिशन शक्ति का कार्यक्रम भी समय-समय पर सुचारू रूप से कराया जा रहा है । संस्था के उपाध्यक्ष अनुष्का पांडे ने कहा कि संस्था के माध्यम से जल्द ही एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा जिससे बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरूक किया जा सके । विचार गोष्ठी में महिला शाखा की पूजा मिश्रा शोभा द्विवेदी सीमा तिवारी मानसी प्रिया गुप्ता पूनम पांडे  शिप्रा श्रीवास्तव तान्या गुप्ता अंकिता अग्रवाल एवं संस्था के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने