विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के कंतित घाट पर सोमवार की सुबह सहेलियों के साथ स्नान कर रही बालिका गंगा में डूब गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर डूबी बालिका की तलाश कराई। लेकिन देर शाम तक बालिका का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने तलाश कार्य भी बंद करा दिया।
कंतित मोहल्ला निवासी हिंछलाल निषाद अपनी पुत्री का विवाह कुछ वर्ष पहले चुनार के सीखड़ गांव में किए थे। लेकिन ससुराल में कुछ अनबन व बीमारी से ग्रसित होने से उसकी मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद से उसकी पुत्री पांच वर्षीय शिवानी कई महीनों से अपने नाना के यहां रहती थी। सुबह लगभग 11: 00 बजे शिवानी अपने सहेलियों संग कंतित घाट पर स्नान करने गई थी। स्नान करते समय अचानक शिवानी का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। घाट पर मौजूद लोगों ने डूब रही बालिका को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह डूब चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल विंध्याचल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर विंध्याचल कोतवाल शेषधर पांडेय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर डूबी बालिका की तलाश कराई। लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला। उधर घाट पर मौजूद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। बालिका के पिता शंकर विंध्याचल के गोसाईपुरवा स्थित महामाया आवास में रहते हैं। जिसकी एक और 2 वर्ष की पुत्री है। थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि गंगा में स्नान करते समय बालिका डूबी है। देर शाम तक डूबी बालिका का कुछ पता नहीं चलने पर तलाश कार्य बंद करा दिया गया है। सुबह दोबारा तलाश कराई जाएगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने