विश्व पत्रकार महासंघ में ललित अग्रवाल जी को मिली बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली और कार्य क्षमता को देखकर उसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कोर कमेटी बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है !! जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान संजय शुक्ला जी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय महासचिव व संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों की सहमति से अग्रवाल को राष्ट्रीय स्तर पर पदोन्नत करते हुए उन्हें संगठन की तरफ से मुख्य महासचिव की जिम्मेदारी और जवाबदारी के पद पर मनोनीत किया गया है !! जो ललित अग्रवाल को संगठन के विचारधाराओं को पत्रकार मीडिया व आम जन तक को फैलाकर सगंठन को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा !! अग्रवाल के लिए जवाबदारी और ज़िम्मेदारी मुकुल ये चुनौती साबित होगी क्योंकि ज़िम्मेदारी का दायित्व बहुत बड़ा है !! इस समय राष्ट्रहित और पत्रकारहितों को एकात्मकता रूप से दृढ़ संकल्पित होकर अपनी ईमानदारी और निष्ठा के तथा कर्तव्यपरायणता को निभाते हुए !! विश्व पत्रकार महासंघ को बुलंदियों के शिखर पर पहुंचाने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश प्रयासों और प्रयत्नों के साथ उन्हें अपने कर्तव्यों का का निर्वाह करते हुए सभी शुभआशीष प्रदान करने वाले और शुभचिंतकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भरकस कोशिश करनी होगी और पूर्ण समर्पणता के साथ देश 🌏विदेश मे अपने संगठन की विजय पताका को शीघ्र ही शीर्ष पर लहराना होगा !! इस अवसर पर संगठन के कई देश विदेश प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे !!!
बड़ी जिम्मेदारी: ललित अग्रवाल विश्व पत्रकार महासंघ के मुख्य महासचिव बने
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know