विश्व टीबी दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के अलावा पीएचसी और सीएचसी पर कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों को टीबी से बचाव की जानकारी दी गयी।
राजगढ़ संवाद के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर विश्व टीवी दिवस की पूर्व संध्या पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के अधीक्षक डॉ डीके सिंह की अध्यक्षता में एक कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ डी के सिंह ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन के जिले में आगमन पर क्षय रोग को समाप्त करने के लिए जन जन को आगे आने करने की बातों का उल्लेख किए। उन्होंने कहा कि क्षय रोगी के किसी बच्चे को मैं भी गोद ले करके इसके उन्मूलन का पूरा प्रयास करूंगा। इसलिए हम सभी लोग विश्व क्षय दिवस की पूर्व संध्या पर कैंडिल मार्च निकालकर टीबी रोग को समाप्त करने का संकल्प लेते हैं। साथ ही इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर इसे समाप्त करने पर का पूरा प्रयास करने का सपथ लेते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार प्रवेशक अजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, नीरज चतुर्वेदी, पंकज दुबे, गोविंद, विनोद मौर्य,रामकुमार, परमेश्वर, विजय कुमार पाल, सूरज, विशाल, ओमप्रकाश इत्यादि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know