डॉक्टर साहब सुधर जाइए और सही टाइम पर आइए नहीं तो जनता एक दिन उधम मचाएगी
 गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकर नगर 11 मार्च 2021। प्राइवेट प्रैक्टिस से छुट्टी के बाद अस्पताल देर से आना और जल्दी रूख्सत हो जाना डाक्टरों का शगल बन ग़या है।
यह मामला संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर का है।

----डाक्टर साहबान सही टाइम पर आइये नहीं तो जनता एक दिन उधम मचायेगी और क्या से क्या होगा यह वक्त ही बतायेगा ....जनता हैं यह सब जानती हैं।
कई डॉक्टरों की मनमानी सामने आती रहती है
 
डीएम साहब --इन डाक्टरो के खिलाफ आप शासन को शिका़यती पत्र डी ० ओ० लेटर कब लिखेगे जब योगी शासन से गरीब मरीजो का विश्वास हट जयेगा और सरकार की किरकिरी होने लगेगी ***
""""यहॉ के प्रभारी मन्त्री की भी हो रही है किरकिरी .
जनपद-- अम्बेडकरनगर. जिला अस्पताल मे मरीजो को समुचित इलाज मिलना टेढी खीर हो गया है डाक्टरो की मनमानी ;लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है मरीजो की भीड़ इलाज के लिये जब अस्पताल पहुँचे 11बजे तक कई डाक्टर नजर ही नही आये और जब आये भी हाथ. पैर हिलाया आला लहराया कुछ दलालो से सेटिंग गेटिंग हुई और चलते बने तथा मरीजो को बगैर इलाज के घर लौटना पडा़ मरीजों का कहना है जब तक जिले के बडे अधिकारी नही चेतेगे तब तक नही सुधरेंगे डाक्टर अव्यवस्थाओं से जूझ रहे जिला अस्पताल मे मरीजो को इलाज मिलना बडी मुश्किल है समय सम़य पर मरीज व उनके तीमार दार जिले के बडे ओहदे दार अधिकारियो से शिकायत कर अपना दुखडा रोते है लेकिन इस पर भी कोई बडा अधिकारी कोई कारवाही क्यो नही करता ?  सुबह के मुखिया  योगी जी इस राम राज्य में इन डाक्टरों की दुराचारी घूसखोरी रोकिये C M O को अस्पताल मे लगातार निगहबानी के लिये कहिये ये सब डाक्टर्स मिल कर आपकी सरकार को चूना लगायेगे और विपक्ष को लगातार आने वाले चुनाव में मौका देते रहेगे लगता है इस जिले से इन बेइमान अधिकारियो की वजह से भाजपा पूरी की पूरी सीट हार सकती है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने