अम्बेडकर नगर÷ ग्रामीण क्षेत्र का विकास एवम जनसेवा का कार्य स्थानीय स्तर पर स्वच्छ छवि,ईमानदार और संस्कारी व्यक्ति के प्रतिनिधि के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के जिला पंचायत वार्ड के सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य,प्रधान के पद पर चयन से ही संभव है।भाजपा कार्यकर्ताओं को इसी दिशा में निर्णायक कार्य करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले योजना बना कर कार्य करने की आवश्यकता है।
उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित जिला पदाधिकारी,ब्लॉक संयोजक,जिला पंचायत वार्ड संयोजक/ वार्ड प्रभारी,मण्डलअध्यक्ष की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि आज की आवश्यकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त विपक्षी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के भ्रष्ट्राचार को समूल नाश किया जाय।ग्रामीण क्षेत्रों के बिना भेद भाव और सुचारू रूप से विकास के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के हर पद पर भाजपा के स्वच्छ छवि ईमानदार और संस्कारी कार्यकर्ता के चुनाव जीत कर जनता की सेवा और गांवों का विकास सुनिश्चित करने का कार्य करें।भाजपा जिलाध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन हेतु 9 सदस्यीय जिला संचालन समिति की घोषणा किया।
बैठक का संचालन जिला मंत्री दीपक तिवारी ने किया। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कार्य कर्ताओं का आवाहन किया कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव समर में जीत हासिल करने वाले संकल्प के साथ ही जाएं और जनता में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार और प्रसार के साथ चुनाव की मजबूती के लिए कार्य करना अभी से प्रारम्भ कर दें।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला संयोजक/भाजपा जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह ने कहा कि विपक्ष को चुनौती देने के लिए हमारी मजबूत रणनीति बनाकर कार्य करने से सफलता मिलेगी।पंचायत चुनाव के जिला संयोजक ने कहा कि 5 मार्च से 10 मार्च के बीच ग्राम पंचायत की बैठक और 11 मार्च से 18 मार्च तक ग्राम चौपाल आयोजित किया जाना अपेक्षित है।उन्होंने सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए जातिगत आधार पर कार्यकर्ता पूरी योजना बना कर उनके बीच में जा कर सरकार द्वारा उनके लिए चलाए गए अभियान और कार्यक्रमों से परिचित कराने का कार्य करें।
जिला कार्यालय पर सम्पन्न बैठक में पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्त,दशरथ यादव,चंद्र प्रकाश वर्मा,डाक्टर राना रणधीर सिंह, रफत एजाज़,विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, दिलीप पटेल देव,विकास तिवारी,राम बहाल वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,रितु बहल,कपिल देव तिवारी,बजरंगी पाठक,अरविंद सिंह डिंपू,अनन्त राम मिश्र,प्रहलाद वर्मा,महेन्द्र प्रताप वर्मा,सुनील गुप्ता,गौरव उपाध्याय,भगवान पाण्डेय,राम शब्द वर्मा,दिलीप तिवारी,अभिषेक निषाद,रवि सिंह चौहान आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know