उतरौला(बलरामपुर)
मंगलवार को नेशनल पॉलीक्लिनिक महदेइया बाजार में भैरहवां नेत्रालय एंड ऑप्टिकल शॉप के सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। प्रबंधक साबिर अली उर्फ लाल बाबू ने कहा कि शिविर में चिन्हित गंभीर नेत्र रोगियों का भैरहवां नेत्रालय एंड ऑप्टिकल शॉप पर बिना परामर्श शुल्क के उपचार किया जाएगा।
डॉ अपूर्व श्रीवास्तव ने शिविर में आए हुए लगभग तीन सौ नेत्र रोगियों का जांच कर दवा वितरित किया। गंभीर समस्याओं से ग्रसित नेत्र रोगियों को उतरौला स्थित भैरहवां नेत्रालय पर आकर उपचार कराने का सलाह दिया गया। डॉक्टर अपूर्व श्रीवास्तव ने कहा कि किसान भाई खेतों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतें। खरपतवार जाने या अन्य किसी कारणों से आंखों में होने वाली समस्या पर लापरवाही ना करें। अपने मर्जी से मेडिकल स्टोर से दवा ना ले । क्योंकि बिना चिकित्सीय सलाह के आंख का दवा इस्तेमाल करने पर इंफेक्शन हो सकता है। जिससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है। गर्मी व तेज हवा का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में बिना चश्मा व हेलमेट के बाइक ना चलाएं। आंखों में गड़न, चमक, लाली होने पर अपने आंखों की जांच अवश्य कराएं। आंखों में होने वाली छोटी-छोटी तकलीफ हो का अनदेखा न करें। 
अनदेखा करने पर आंखों की बड़ी समस्या पैदा कर आंख के लिए घातक साबित हो सकता है।
इस दौरान नेशनल पॉलीक्लिनिक के चिकित्सक डॉक्टर आजम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, समाजसेवी फिरोज कुरैशी, सबरोज कुरेशी, मोहम्मद फारुख, बब्बू खान, आशिक अली, मोहम्मद शमीम, शोएब खान, फरहीन अंसारी आदि मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने