*बिजली बिल जमा न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को सुनहरा मौका*
बलरामपुर। बिजली बिल जमा न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को सुनहरा मौका दिया गया है। बिजली उपभोक्ताओं के हित में फिर से एक मुश्त समाधान योजना की तिथि बढ़ा दी गई है। घरेलू व किसान उपभोक्ताओं के हित में शुरू की गई कोविड-19 एक मुश्त समाधान योजना के पंजीकरण की तिथि 31 मार्च तक के लिए बढ़ाई गई है।
अधीक्षण अभियंता ललित कुमार ने मंगलवार को बताया कि एक मुश्त समाधान योजना में ऊर्जा मंत्री की तरफ से 31 मार्च तक बढ़ाई गई तिथि के बारे में एक्सईएन पावर कॉर्पोरेशन सुनील कुमार सहित सभी इंजीनियरों व विभागीय अफसरों को अवगत करा दिया गया है।
योजना में उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक पंजीकरण कराने का मौका मिलेगा। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को मूल बकाए का 30 प्रतिशत व वर्तमान बिल जमा करना होगा।
31 मार्च तक पूरा मूल बकाया जमा करने पर उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को एक्सईएन/एसडीओ कार्यालय, सीएससी व खुद ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know