*स्थानीय प्रशासन तथा खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते जमकर मिलावटी खोया की बिक्री*
-------------------------------------
-------------------------------------
०-लोगो के स्वस्थ को मिलावटी खोया हानिकारक
जालौन। स्थानीय प्रशासन तथा खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते नगर में मिलावटी खोया की जमकर बिक्री जिसके चलते मिलावटखोरों के हौसले बुलंद है। होली जैसे पावन त्यौहार पर तमाम प्रकार के मिष्ठान और पकवान आदि प्रत्येक घरों में बनाये जाते हैं और होली के अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण पकवान भुजिया प्रत्येक घरों में बनती है। इसके लिये बाजार में बिकने वाला खोया मिलावटी मिलने से लोगों के स्वास्थ्य के लिये खतरनाक साबित हो रहा है। बड़े मजे की बात तो यह है कि नगर के चिन्हित दुकानों पर उक्त मिलावटी खोया की खुलकर बिक्री हो रही है और स्थानीय प्रशासन सहित खाद्य विभाग जानकर अनजान बना हुआ है। आखिर इस मिलावटी खोया पर शिकंजा कब कसा जाएगा। उक्त मिलावटी खोवा से लोगों के स्वास्थ्य के लिये खतरा बना हुआ है। खोवा जहर की तरह लोगों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहा है। नगर के समाज सेवियो ने उक्त मिलावटी खोया पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने