*भगोरिया का पर्व उत्साह का पर्व, एसडीएम विवेक कुमार, एसडीओपी ए व्ही सिंह*


कुक्षी - आईएएस एसडीएम विवेक कुमार एवं एसडीओपी ए व्ही सिंह ने आज डही के भगोरिया पर्व में सम्मिलित होकर क्षेत्र वासियों को भगोरिया पर्व की बधाई दी 
एसडीएम विवेक कुमार ने डही के भगोरिया पर्व को लेकर बताया भगोरिया का पर्व उत्साह का पर्व है यहां की आदिवासी समाज की संस्कृति रंगों से भरी है होली के पूर्व मनाया जाने वाला भगोरिया उत्सव उन्हीं रंगों की तरह दिखाई देता है 
भगोरिया उत्सव पर आदिवासी समाज में उत्साह देखने को मिला यह पर्व क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है डही में भगोरिया पर्व के दौरान युवक एवं युवतियों एक जैसा उनका पहनावा के साथ ढोल मांदल की थाप पर थिरकते हुए नजर आए जिसमें उनका उत्साह नजर आ रहा था इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज को भगोरिया उत्सव की शुभकामनाएं भी दी
एसडीओपी ए व्ही सिंह ने भी डही भगोरिया पर्व पर उपस्थित होकर भगोरिया पर्व का उत्साह देखा लोक संस्कृति के पर्व को लेकर कुक्षी क्षेत्रवासियों को बधाई दी इस अवसर पर तहसीलदार डही गणपत डावर,डही थाना प्रभारी शिवराम जाट उपस्थित रहे

एसडीएम एवं एसडीओपी ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर उनके द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई एवं शासन के निर्देशों का पालन करने की भी बात कही गई उन्होंने बताया जिस प्रकार से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिससे हमें सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है इसलिए क्षेत्रवासी शासन के निर्देशों का पालन करें

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने