*अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव*
अयोध्या।
रामनगरी मे थ्रीडी और फोरडी से ऊपर की आर्ट गैलरी बनाने को हो रहा मंथन। आधुनिक साइंस के माध्यम से बनाया गई कला को परखने मे जुटे श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी। सोल्स कम्पनी ने दिया गैलरी बनाने का अयोध्या मे मास्टर प्लान। भगवान राम के जीवन काल से जुड़े हर सवाल को पूंछते ही जवाब देती आकृति का कम्पनी ने दिखाया डेमो। गैलरी में प्रवेश करते ही भगवान की आकृति के साथ में चलने का कम्पनी ने किया दावा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व सदस्य डा अनिल मिश्रा के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव रविन्द्र पाल सिंह ने देखा डेमो। आधुनिक तकनीक के माध्यम से भगवान राम के जीवन परिचय को बताने मे कारगर साबित होगी गैलरी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know