*घर से उठी चिंगारी से राख हुए आठ आशियाने, लाखों का नुकसान*


बौंडी(बहराइच)। ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा बढ़हिनपुरवा में बृहस्पतिवार दोपहर में एक घर से उठी चिंगारी ने आठ आशियानों को आगोश में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते सब कुछ जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों के घर में रखा सामान व नगदी जलकर खाक हो गया। आठ घरों के लोग बेघर हो गए। अब वह प्रशासन की ओर से दी जा रही मदद के सहारे हैं। तहसीलदार व लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेज दी।
बौंडी थाना क्षेत्र के बढ़हिनपुरवा गांव निवासी राजित राम पुत्र चोखे के घर से आग की चिंगारी उठी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। गांव में हल्ला मचा और ग्रामीण एकत्रित हुए। तब तक अग्निकांड में सीताराम, पृथ्वीराज, मदन, रामबरन, दिलेराम, कुलदीप व राजेश का मकान जलकर राख हो चुका हुआ था। काफी मशक्त के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल हेमलता सिंह ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड में हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी। तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। अग्निकांड पीड़ितों को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।


रिपोर्ट पवन कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने