मथुरा || थाना गोविंदनगर पुलिस तो पूरी तरह मनमानी पर उतर आई है। उसे पीड़ित से कोई मतलब नहीं है। अपने हिसाब से काम करती है। पीड़ित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। थाना गोविंदनगर क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर चामुंडा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार पुत्र रामबाबू की गत 17 फरवरी 2021 को शाम करीब 7 बजे कुमारी अंजली घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर अपनी दादी के यहां से आटा लेने गई थी। इसी बीच उसका रास्ते से मेरठ निवासी सूर्यांश, मोहित, निक्की उर्फ सुमित, अक्षय ने हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया और जबरन भगा ले गए। इसकी सूचना नाबालिग के फुफेरे भाई गांव देवीआटस निवासी नरसी वैष्णव ने थाना गोविंदनगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर तो पहुंची। पर गंभीरता से अमल नहीं किया। जब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो थाना प्रभारी एमपी चतुर्वेदी ने कहा कि चार आरोपियों का नाम नहीं लिखा जाएगा। हम अपने हिसाब से तहरीर बनवाएंगे उसी को दर्ज करेंगे। हमें अपना भी बचाव करना है। डरा धमका कर उन्होंने बोल-बोल कर एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगाए जाने की तहरीर लिखवाई। उसी को दर्ज किया गया। अभी तक बालिका की बरामदगी नहीं हुई है। परिजन थाने के चक्कर लगाते-लगाते बेहद परेशान हैं। नरसी वैष्णव का कहना है कि हम थक हारकर सोमवार से परिजनों संग थाना गोविंदनगर में न्याय पाने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे। जब इस बारे में थाना प्रभारी गोविंदनगर एमपी चतुर्वेदी से बात की गईं तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर फोन काट दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने