श्रीदत्तगंज। नारी सशक्तीकरण वर्ष में उतरौला पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए नगर में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी खोलने की तैयारी कर रही है। इसका उद्घाटन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं। 
इसकी जानकारी सीओ उतरौला राधा रमण सिंह ने देते हुए बताया कि कोतवाली उतरौला क्षेत्र में अभी तक घटना की रिपोर्ट कराने के लिए केवल कोतवाली रही है। महिलाओं की समस्या को देखते हुए उनकी समस्या को दूर करने के लिए पुलिस चौकी सुभाष नगर कस्बा उतरौला का उच्चीकरण कर उसे महिलाओं के लिए रिपोर्टिंग चौकी बनाने का निर्णय पुलिस प्रशासन ने लिया है।  नारी सशक्तीकरण अभियान में उतरौला पुलिस के इस सराहनीय कार्य से महिलाओं पर हुए घटना पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा और वह इस चौकी पर आकर अपना रिपोर्ट दर्ज करा सकती है। 
इस तरह कोतवाली उतरौला क्षेत्र में कोतवाली उतरौ के अलावा इस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज हो सकेगी। इसका उद्घाटन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कर सकते हैं।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने