गोंडा-उत्तर प्रदेश सरकार की सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज कोतवाली इटियाथोक में मिशन शक्ति का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेंहनौन विधायक विनय कुमार दुबे की पत्नी रही, कार्यक्रम की शुरुआत एंटी रोमियो स्पाट की महिला सिपाही सुनीता यादव ने मुख्य अतिथि व जिला मंत्री भा.जा.पा.मधु बाला वर्मा को माला पहनाकर किया,कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि,उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी ने महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए ‘मिशन शक्ति‘ अभियान संचालित करते हुए जागरूकता पर बल दिया। प्रदेश सरकार के इस अभियान को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के संचालित समस्त विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराते हुए विस्तृत रूप में मिशन शक्ति का प्रचार-प्रसार कराया गया,आज हम सभी लोग उन सारी परेशानियों को जड़ से मिटाने के लिए एकत्रित हैं जिनसे महिलाओं को परेशानी होती है, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने नारी मिशन सशक्तिकरण कार्यक्रम में  बताया कि  कोतवाली में  नारी के सम्मान के लिए एक विशेष एंटी रोमियो के टीम का गठन किया गया है, जो टीम गांव- गांव कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक कर उनके अन्दर का भय निकालने का काम कर रही है इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा,पवन सिंह, विजय शुक्ला, अजय राठौर,व समस्त स्कूल की महिला सहायक अध्यापक सहीत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने