*पिरौना आर्यावर्त बैंक के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े वृद्ध के साथ हुई टप्पेबाजी*

*पिरौना (जालौन)* पिरौना आर्यावर्त बैंक में एक वृद्ध मास्टर के साथ हुई टप्पेबाजी आपको बता दे कि जब से इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का नाम बदलकर आर्यावर्त हुआ तभी से ग्राहकों को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं पहले ग्राहकों को घर बैठे ही पैसों का लेनदेन जमा निकासी हो जाती और एटीएम मशीन भी लगी हुई थी लेकिन अब ऐसी कोई सुविधा न होने से आज एक वृद्ध मास्टर के साथ दस हजार पांच सौ रुपये की टप्पेबाजी हो गयी जानकारी के अनुसार पिरौना निवासी गयादीन पांचाल पुत्र नाथूराम पांचाल बुधवार को पिरौना स्थित आर्यावर्त बैंक में पच्चीस हजार रुपये निकाले लेकिन बैंक में पहले से ही एक युवक मास्टर को ताक रहा था जिसके बाद उसने मास्टर से कहा कि एक नोट लोकल हैं जिस पर मास्टर ने विश्वास करके कहा कि देखो लेकिन तुम्हारी पैसों की गिद्दी में और भी रुपये लोकल होंगे जिस पर उसने मास्टर से पैसे लेकर गिनने लगा और दस हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए इसके बाद वह वहाँ से भाग गया जिसके बाद मास्टर ने पैसे गिने तो दस हजार पांच सौ रुपये कम थे जिस पर बैंक मैनेजर से कहा की वह व्यक्ति कहां हैं जो पैसे बदलने आया था लेकिन मैनेजर ने कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति हमारे पास नही आया इसके बाद ज्ञानदीन पांचाल ने पिरौना चौकी प्रभारी से शिकायत की 

*क्या कहते है जिम्मेदार*
जब इस सम्बंध में हमारे संवाददाता ने पिरौना आर्यावर्त बैंक मैनेजर रिंकू यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एक सप्ताह से सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस खराब पड़ी हुई हैं जिसके लिए मैंने विभाग से शिकायत भेज दी थी लेकिन अभी तक सही नहीं करवाये गए अगर आज सीसीटीवी कैमरे सही होते तो टप्पेबाज पकड़ा जाता 

*क्या कहती हैं पुलिस*
पिरौना पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जांच पड़ताल कर रहे हैं जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा जबकि हमारे संवाददाता ने पिरौना चौकी प्रभारी से बातचीत की ओर कहा कि आप अभी तक एक भी बार बैंक में जांच पड़ताल नही की और न ही कभी बैंक में भृमण किया जिस पर चौकी प्रभारी ने बताया कि एक सिपाही बैंक में परमानेंट ड्यूटी कर रहा हैं।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने