उतरौला(बलरामपुर)
शैक्षिक क्रांति के जनक श्री राम तीरथ चौधरी ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक पूर्व विधायक उतरौला स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा की पुण्यतिथि का आयोजन श्री राम तीरथ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज इमिलिया बनघुसरा में किया गया। सर्वप्रथम विधायक राम प्रताप वर्मा के साथ प्रबंध समिति एवं परिवार के  सभी सम्मानित सदस्यों ने कॉलेज में स्थित स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया।
एसआरटीसी ग्रुप ऑफ कॉलेज के विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए शिक्षकों ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा द्वारा क्षेत्र में शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को याद करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को अपने पिता के आदर्शों पर चलने और उनसे सीख लेने की बात कही।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार नंदा ने उपस्थित छात्र-छात्राएं शिक्षकों के समक्ष संस्थापक स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा के जीवन एवं आदर्शों को प्रस्तुत किया।
इस मौके पर चंद्रमणि वर्मा प्रधानाचार्य लक्ष्मी वर्मा, अवधेश वर्मा, आशुतोष साहनी, मनीष गुप्ता, राम कुमार जयसवाल, मनोज यादव, नीलम विश्वास, वीरेंद्र शर्मा, रामशरण वर्मा, डीपी श्रीवास्तव, मंसाराम यादव, मान बहादुर वर्मा, रीना देवी, शिवराज, डॉ शकूर, सुषमा मिश्रा, आरती वर्मा, अरविंद पुष्कर सहित विभिन्न गणमान्य मौजूद रहे।


असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने