*किसान नेता ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग किया*
जरवल बहराइच। आज दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) के युवा प्रदेश महासचिव श्री रजीउद्दीन बच्छन ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एक पत्र के माध्यम से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग किया है। उन्होने बताया कि कई बार हादसे हो चूकें है। जरवल कस्बा मुख्य चौराहा के पास स्कूल भी है। लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा कोई चेतावनी बोर्ड नही लगाया गया। ताकि वाहनों की स्पीड़ कम हो सकें। किसान नेता रजीउद्दीन बच्छन ने मांग की है। कि जरवल कस्बा के नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ें। उन्होने कहा कि जब तक स्पीड ब्रेकर नही बनते तब तक आए दिन घटना होती रहेगी। जरवल कस्बा के मुख्य चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके और मुख्य बाजार में गाड़ियां आने के बाद उनकी स्पीड कम हो जिससे लोगों को रोड पार करने में आसानी हो। और दुर्घटना की भी आशंका कम हो जाएगी। मीडिया कर्मियों को अवगत कराते हुए किसान नेता श्री बच्छन ने बताया कि सभी कस्बा वासी चाहते हैं कि ब्रेकर को जल्द से जल्द बनाया जाए जिससे यातायात मैं हो रही दुर्घटना को कम किया जा सके तथा आम जीवन यापन व यातायात कर रहे लोग दुर्घटना का शिकार ना होना पड़े स्पीड ब्रेकर बन जाने से स्कूल की गाड़ियां या अन्य गाड़ियां जिनमें छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आते जाते हैं उन सभी की दुर्घटना होने की आशंका बेहद कम हो जाएंगी।
कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know