अयोध्या...
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्स्ट के कार्यालय में लगा एटीएम..
अयोध्या में राम लला के दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए राम कचेहरी चारधाम मंदिर स्थित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र टस्ट के कार्यालय में एक्सिस बैंक की ओर से एटीएम स्थापित किया गया है |
एटीएम का लोकार्पण बुधवार को विधिपूर्वक राम जन्मभूमि टस्ट के न्यासी व निमोंही अखाड़ा महंत दिनेन्द्र दास, अयोध्या के राज परिवार के प्रमुख विमलेन्द्र मोहन मिश्र व डा. अनिल मिश्रा जी ने किया |
.--------अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know