उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक सभागार इटियाथोक पर किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा व जिला प्रबंधक मिशन किसान कल्याण के अश्वनी वर्मा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा को माल्यार्पण कर किया गया, कार्यक्रम के इस मौके पर मिशन किसान कल्याण के जिला प्रबंधक अश्वनी वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती में उपयोग की जाने वाली नई टेक्नोलॉजी और सरकार की नई नई योजनाओं की जानकारी देना हैं व युवाओं को रोजगार देने के लिए एसआरसी कान्वेंट पब्लिक स्कूल में संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण लेकर आगे पढ़ने का सुनहरा मौका है,किसानों को फसल व जैविक खादों के बारे में मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम में बताया गया उन्होंने यह भी बताया की किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए इस कार्यक्रम का आरंभ किया गया है, इस मिशन के अंतर्गत किसानों के द्वारा उत्पादन किए जाने वाले सभी उत्पादों को शामिल किया गया है। अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य गुण महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्ष इस कार्यक्रम को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थगित करना पड़ा था। लेकिन अब इस वर्ष गुण महोत्सव का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। यह आयोजन चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। जल्द ही इस आयोजन की तिथि और जगह की घोषणा की जाएगी,कार्यक्रम के इस मौके पर,किसान मोर्चा के जिला मंत्री पवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राज किशोर मिश्रा, सुशील मिश्रा,अजय कुमार राठौर,अंकु मिश्रा शिवा, जितेंद्र पांडे,व कौशल विकास मिशन के ट्रेनर मुकेश द्विवेदी अभिनव चतुर्वेदी सहित कार्यक्रम के आयोजक मजहर हुसैन व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने