गोंडा इटियाथोक दिनांक 19:03.2021 को सीडवर्क्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तरफ से ब्लाक इटियाथोक के (विसुनपुर) गाॅव मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया बताते चले कि किसान गोष्ठी में मौजूद सभी किसानों को US312,US362,US382 हाईब्रिड धान के बारे मे बताया गया सीडवर्क्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टेटिरी मैनेजर मुन्ना लाल ने यूएस 362 हाइब्रिड धान के बारे में जानकारी दी और या हाइब्रिड US362 लगभग 130 से 135 दिन में तैयार हो जाता है और दूसरे धान की तुलना मे आधिक पैदावार देता है। और किसानों को धान में प्रमुख लगने वाले रोगों के बचाव के लिए सुझाव दिया, है वही किसान गोष्ठी के आयोजन में उपस्थिति सीडवर्क्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रचारक अभिषेक तिवारी, व किसान गोष्ठी में आए हुए किसान शोभाराम शुक्ला स्वामीनाथ वर्मा अजय तिवारी कमलापत तिवारी रामचंद्र शुक्ला अनंतराम वर्मा राम सागर सोनकर कल्पना सोनकर भागीरथ चौधरी राज किशोर वर्मा रवि चंद्र शुक्ला समेत सैकड़ों किसानों की
रिपोर्ट - रंजीत तिवारी गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know