मथुरा || गोवर्धन में थाना प्रभारी के पद पर रहे तेजतर्रार इस्पेक्टर संसार सिंह राठी बने सीओ।गोवर्धन थाना प्रभारी के पद पर कानून व्यवस्था पर काफी लगाम लगाई थी।और बहुत ही खुलासे किए थे।और अनेको अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुँचाया था।वही उनके सीओ बनने पर पुलिस स्टाफ ने बधाई दी और मिठाई खिलाई।वही गोवर्धन के ब्रजवासियों ने भी उनके सीओ बनने पर हार्दिक बधाई।और गिरिराज महाराज से ऐसे ही तरक्की करने की कामना की।
गोवर्धन थाने में थाना प्रभारी पद पर रहे तेज तर्रार इस्पेक्टर संसार सिंह राठी बने सीओ
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know