महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को कार्यपरिषद की बैठक में भाग लेकर निकल रहे कुलपति प्रो. टीएन सिंह को कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने कुलपति को वहां से निकालकर कार में बैठा दिया।इसके पहले कार्यपरिषद ने वित्त समिति की ओर से पारित बजट का अनुमोदन कर दिया। कर्मचारियों के समायोजन से जुड़े मसले को लेकर काफी गहमागहमी थी। कर्मचारी बैठक से पहले ही इस मुद्दे पर धरना दे रहे थे। वित्त समिति में इस मुद्दे पर हुई बैठक के बाद कर्मचारियों ने काफी हंगामा किया था। उनका मुद्दा भी कार्यपरिषद की बैठक में आया, लेकिन उस पर कार्यपरिषद ने क्या निर्णय किया, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। बैठक समाप्त होते ही जैसे कुलपति प्रो.टीएन सिंह और अन्य सदस्य जैसे ही बाहर निकले कर्मचारियों ने उनका रास्ता रोकने कोशिश की। मगर कुलपति कड़ी सुरक्षा के बीच अपने कार में बैठे और निकल गए। इस पर कर्मचारियों ने काफी हंगामा मचाया।

इसके आलवा कार्य परिषद ने कुलपति के चयन के लिए गठित होने वाली सर्च कमेटी के रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति प्रो. अरविंद कुमार को सदस्य नामित किया है। इसके अलावा समूह 'ग' के पदों भर्ती राज्य अधीनस्थ आयोग से कराने के शासन के निर्देश और पदों का अधियाचन का भी कार्यपरिषद ने अनुमोदन कर दिया। एक शिक्षक की अन्यत्र विश्वविद्यालय में की गई सेवा को जोड़ने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलसचिव, वित्तअधिकारी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने