औरैया // दिबियापुर सेंगुर नदी में बोरी में युवक का शव मिलने के मामले में मृतक की पत्नी ने गांव डाक्टर का पुर्वा निवासी दो लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है सोमवार को गाँव बहादुरपुर इगुठिया के मजरा डाक्टर का पुर्वा में सेंगुर नदी के किनारे बोरी में बन्द शव मिला था शव की शिनाख्त कानपुर देहात के असारतगंज रसूलाबाद निवासी रामवती ने पति हरजीत के रूप में की थी बताया था कि किन्नरों के साथ रहते हुए उसने अपना नाम बदलकर सुनीता रख लिया था ग्रामीणों के अनुसार मृतक तीन माह से गांव डाक्टर का पुर्वा में लाखन सिंह के घर पर रह रहा था महाशिवरात्रि पर 11 मार्च को वह बूढ़ादाना में लगा मेला देखने गया था उसी दिन से गायब था सोमवार को नदी में शव मिलने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे मृतक की पत्नी रामवती ने डॉक्टर का पुर्वा निवासी लाखन सिंह व किन्नर के रूप में रहने वाले लाखन के साले शिवनारायण उर्फ छाया के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगा तहरीर दी है सूत्रों के अनुसार गाँव के एक अन्य युवक के भी घटना में शामिल होने के सम्बंध में पुलिस जाँच कर रही है इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know