उतरौला (बलरामपुर)
चौबीस मार्च को कोतवाली उतरौला अंतर्गत ग्राम नगरिया बरमभारी से दो लड़को के गायब हो जाने की सूचना मिलते ही उतरौला पुलिस में हड़कंप मच गया। 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध मोहम्मद यासीन खां, उप निरीक्षक राम नारायण, मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार, आरक्षी मनीष कुमार, महिला आरक्षी ज्योति शुक्ला, एवं ज्योति मिश्रा की एक टीम गठित कर पुलिस ने लड़को को तलाशने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया। 
तीन दिनों तक चली तलाश के बाद दोनों लड़को को बरामद कर लिया गया। तब कहीं जाकर पुलिस और परिजनों की जान में जान आई।
बताया जाता है कि 24 मार्च की शाम नगरिया बरम भारी निवासी अंसार अहमद खान का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रज़ा अपने चचेरे भाई इक्कीस वर्षीय जुबेर पुत्र इम्तियाज के साथ मिनरल वाटर लेने गया था। काफी देर बाद तक दोनों के घर न लौटने पर परिजन सहम गए। परिवार के लोगों ने पहले उन दोनों लड़कों को आस, पास में तलाश किया। लेकिन जब उन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। और लड़को की तलाश में सर्च अभियान तेज कर दिया। 
तीन दिन बाद 28 मार्च को मुखबिर की सूचना पर। गायब लड़को को सकुशल सुरक्षित बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गायब हुए 10 वर्षीय बालक को उसका चचेरा भाई जुबेर खान पुत्र इम्तियाज बहला,फुसलाकर ले गया था। 
बालक को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले जुबेर खान के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
बच्चे के मिलते ही पुलिस और उसके घरवालों ने राहत की सांस ली। बच्चे की गैर मौजूदगी में उसके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था। बच्चे के मिलते ही उसके घर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने