उतरौला (बलरामपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली, शबे-बारात पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए   पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल व उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में उतरौला पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया और जगह जगह लोगों से संपर्क स्थापित कर त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
एस पी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जाएगी तथा अराजकता फ़ैलाने वाले उपद्रवियों की निगरानी ड्रोन कैमरे द्वारा की जायेगी। इस दौरान नगर के बीचों बीच ड्रोन कैमरे उड़ाकर रिहर्सल भी की गई।फ्लैग मार्च कोतवाली से निकलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए जामा मस्जिद, गोंडा मोड़, दुःख हरण नाथ मंदिर होते हुए बरदही बाजार अंबेडकर चौराहे से होकर वापस कोतवाली में संपन्न हुआ।
फ्लैग मार्च में सीओ राधा रमन सिंह, तहसीलदार रोहित मौर्य, प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह, इंस्पेक्टर मोहम्मद यासीन खां समेत तमाम महिला आरक्षी व भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने