उतरौला (बलरामपुर)कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण से लाक डाउन लगने की कयास से व्यापारियों ने खाद्यान्न सामग्रियों को डंप करना शुरू कर दिया है।
खाद्य तेलों के मूल्यों में हो रही निरंतर बढ़ोतरी से जहां आमजन दुःखी है वहीं दुकानदारों द्वारा पुनः लाकडाउन की बातें कर सामग्रियों को डंप करने में लगे हुए हैं। बताते चलें कि पूर्व में लगे लाक डाउन के समय गुटखा पान मसाला विक्रेताओं द्वारा जमकर कालाबाजारी की गई थी।पांच रुपए में मिलने वाला पान मसाला कमला पसंद गुटखा दस से पंद्रह रुपए में मिलने लगी थी।
वहीं तीन रुपए की गोमती की कीमत पांच से सात रुपए बढ़ गई थी कई प्रांतों में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण से क्षेत्र में लाक डाउन लगने की अफवाह फैलने शुरू हो गए हैं और इसका फायदा उठाने के लिए दुकानदारों ने सामग्रियों को डंप करने में जुट गए हैं।
उतरौला से
असगर अली
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know